भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।याराना भक्त मंडल की कावड़ यात्रा भागलपुर से बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी साथ ही साथ महाआरती ,कावर शोभा यात्रा, मां गंगा को अविरल निर्मल बनाने, स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने, विश्वशांति जन कल्याण की कामना हेतु यह यात्रा निकाली जा रही है ।इस कावड़ यात्रा में सैकड़ों कांवरिया शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं ।
वही आज याराना भक्त मंडल की कावर यात्रा को लेकर स्थानीय गोकुल गार्डन खर्मांचक में एक प्रेस वार्ता रखी गई और इस कल निकलने वाले भव्य कावड़ यात्रा की जानकारी दी गई ।प्रेसवार्ता में अमित कनोडिया मंडली महंत, अश्विनी जोशी मोंटी मंडली संरक्षक , जॉनी संथालिया मंडल संरक्षक के अलावे कई कार्यकर्ता शामिल थे ।
वही मीडिया से बात करते हुए मंडली संरक्षक अश्विनी जोशी मोंटी ने बताया की हजारों की संख्या में भागलपुर से कांवरिया बाबा बासुकीनाथ को जल चढ़ाने जाते हैं लेकिन सड़कों की स्थिति बहुत ही दयनीय रहती है इसलिए प्रशासन से गुहार लगाते हुए उन्होंने कहा कि भागलपुर से बाबा बासुकीनाथ धाम तक कांवरियों के लिए कम से कम 4 से 5 फीट का रास्ता बनाया जाए जिस से कांवरियों को जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।