एक तरफ जहां नियम तोड़ने वालों से पुलिस शुल्क अदा कर रही है वही दूसरी तरफ पुलिस ही इस नियम को तोड़ते नजर आ रही है
भागलपुर निभाष मोदी
भागलपुर, यातायात पुलिस द्वारा भागलपुर के शहरी क्षेत्रों में विशेष सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, इस सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत दो पहिया वाहन में जीनहे हेलमेट नहीं थे, चार पहिया वाहन में जो सीट बेल्ट नहीं पहने थे या फिर वनवे का उल्लंघन करते पकड़े गए वाहनों को भी सीज किया गया और उन्हें आर्थिक दंड दी गई इससे शहरवासी काफी परेशान भी हुए क्योंकि आज रक्षाबंधन था और इस पर्व के दिन कई परिवार एक दूसरे से.
मिलने, राखी बांधने के क्रम में निकले हुए थे वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस जहां वन वे का उल्लंघन करने पर आर्थिक दंड दे रही है वही पुलिस प्रशासन के लोग ही इस नियम को ताक पर रखकर नियम की धज्जियां उड़ाते दिखे। यह मामला तब हुआ जब कचहरी चौक पर एक महिला सिपाही वनवे को क्रॉस कर जा रही थी और वहां पर पदस्थापित पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश की । इतने में आन बान की बातें होने लगी और अंत में वह महिला पुलिस वाले के नियमों का पालन तोड़ते हुए निकल गई और जमकर तू-तू मैं-मैं होते दिखा।