

नवगछिया – भाकपा माले ने रविवार को कई मांगों को लेकर ढोलबज्जा भगत सिंह चौक से लेकर नवगछिया शहर के वैशाली चौक तक 30 किलोमीटर तक न्याय यात्रा का आयोजन किया. यात्रा का नेतृत्व न्याय यात्रा का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद यादव, प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, आरवाईए के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष, रणधीर यादव, माले के युवा नेता निरंजन भारती संयुक्त रूप से कर रहे थे.

भाकपा माले की विभिन्न मांगों में दलित नौजवान सुनील दास के हत्या की उच्च स्तरीय जांच करने, हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने, उनके परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग को लेकर एवं किसान विरोधी काला कानून वापस लेने, की मांग के साथ वैशाली चौक को आजादी के आंदोलन में शहीद हुए मुंशी शाह चौक घोषित करने आदि मुख्य मांग थे. न्याय यात्रा की शुरूआत शहीदे आजम भगत सिंह के स्मारक स्थल पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ. न्याय यात्रा कदवा होते हुए नवगछिया के मुख्य बाजार, मख्खातकिया चौक, प्रोफेसर क्लोनी होते हुए करीब 30 किलोमीटर का सफर तय करते हुए शहीद मुंशी चौक (वैशाली चौक) पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन के बाद संपन्न हुआ. आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि न्याय के साथ विकास की बात करते नहीं थकने वाले सुशासन बाबू के राज में गरीबों दलितों की हत्या लगातार जारी है और उनके नौकरशाह हत्यारों को बचाने में लगे हुए हैं.

नवगछिया के प्रोफेसर क्लोनी निवासी दलित नौजवान सुनील दास की हत्या आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है. भाकपा माले सुनील दास हत्या कांड का उच्च स्तरीय जांच करने की मांग नीतीश कुमार से किया. वक्ताओं ने कहा कि जब सुशांत सिंह राजपूत के मामलों को लेकर सीबीआई जांच किया जा सकता है तो दलित नौजवान सुनील दास की हत्या की उच्च स्तरीय जांच क्यों नहीं ? वक्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार का दलित प्रेम दिखावा है. सुनील दास हत्या कांड का 10 दिन बीत चुके लेकिन नीतीश कुमार के कोई नौकशाह उनके परिजनों से मिलने नहीं आएं हैं. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा जो किसान विरोधी काला कानून को अविलंब वापस ले इस देश के 73 प्रतिशत किसान इस काले कानून के खिलाफ सड़कों पर आवाज बुलंद कर रहे हैं.उन किसानों पर दमन करके मोदी ने अंग्रेजी हुकमत को तरोताजा कर दे रहे हैं. इस दमन का मुकाबला मजबूती के साथ इस देश के मेहनत कस किसान मजदूर , छात्र युवाओं कोे एकता बद्ध कर आर – पार की लड़ाई भाकपा माले लड़ाई लड़ेगा. कार्यक्रम में सुनील के परिजनॉन के साथ भाकपा माले कार्यकर्ताओं रवि मिश्र, प्रमोद मंडल, राधे श्याम रजक, जयप्रकाश शर्मा, गुरदेव सिंह,रामचरण मंडल, शंकर पोद्दार, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.

