


नवगछिया : नवगछिया आरपीएफ पुलिस ने परिजनों से यात्रा के दौरान बिछड़ी वृद्ध महिला को सकुशल उनके परिजनों को सौंपा. नवगछिया आरपीएफ थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सीएस दुबे ने बताया कि सूचना मिली थी कि 02550 नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान एक वृद्ध महिला नवगछिया स्टेशन पर उतर गई और अपने परिजनों से बिछड़ गए गई है.

सूचना मिलने पर महिला की खोजबीन आरपीएफ पुलिस द्वारा की गई तो उक्त महिला को पूछताछ काउंटर पर पाया गया. नाम पता पूछने पर महिला ने अपना नाम शैल देवी और अपना घर महनार जिला वैशाली बताया. वृद्ध महिला के मिलने के बाद इसकी सूचना आरपीएफ के माध्यम से उनके परिजनों तक दी गई. सूचना मिलने पर शैले देवी के पुत्र संतोष कुमार पटेल नवगछिया स्टेशन पहुंचे.

जहां आरपीएफ पुलिस ने वृद्ध महिला को उनके पुत्र को सौंप दिया. संतोष ने बताया कि वे लोग कामाख्या जा रहे थे कि रास्ते में नवगछिया स्टेशन पर उनकी मां ट्रेन से उतर गई. ट्रेन खुलने के बाद जब खोजबीन की गई तो वह नहीं मिली तो इसकी सूचना आरपीएफ पुलिस को दी गई थी. आरपीएफ की पहल से मेरी मां सकुशल मिल गई. महिला के पुत्र संतोष कुमार पटेल ने इसके लिए आरपीएफ पुलिस को धन्यवाद दिया है.

