5
(1)

नवगछिया – कटिहार बरौनी रेलखंड के बीच बरौनी रेलवे स्टेशन पर बरौनी एवं न्यू बरौनी रूट लाइन पॉइंट पर इंटरलॉकिंग पॉइंट के कार्य होने के कारण 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक या तो परिचालन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है या ट्रेनें रद्द कर दी गई है. इंटरसिटी सहित दो जोड़ी सवारी गाड़ी रद्द भी रहेंगे. रेल मुख्यालय द्वारा जारी दी गई जानकारी के अनुसार पटना कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या पांच दिसंबर से नो दिसंबर तक रद्द रहेंगी. इसी तरह से 2 जोड़ी सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया है. जिसमें कटिहार से समस्तीपुर एवं समस्तीपुर से कटिहार सवारी गाड़ी 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक एवं रद्द रहेंगे.

कटिहार से बरौनी एवं बरौनी कटिहार जाने वाली सवारी गाड़ी जो कटिहार से बरौनी जाती है. यह गाड़ी 6 दिसंबर से 8 दिसंबर एवं बरौनी से कटिहार जाने वाली गाड़ी 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक रद्द रहेंगी. इन गाडियों के अलावे कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. यह गाड़ी बरौनी नहीं जाएंगे जिसमें डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाले अवध आसाम एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक किया गया है। यह गाड़ी खगडिया नरहन होते हुए समस्तीपुर जाएगी. यह गाड़ी बरौनी नही जा कर समस्तीपुर से नरहन खगडिया होते हुए कटिहार पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 12487 सीमांचल एक्सप्रेस जो जोगबनी से आनंद विहार जाती है। यह गाड़ी 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक खगडिया ,नरहन, समस्तीपुर, मुज़फ़्फ़र होते हुए पाटलिपुत्र जाएगी। इसी तरह से आनंद विहार जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस गाड़ी भी 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर समस्तीपुर नरहन होते हुए खगरिया पहुंचेगी. अमरपाली एक्सप्रेस जो कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस यह 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक खगडिया नरहन होते हुए समस्तीपुर होते हुए जाएगी. अमरपाली अमृतसर से कटिहार आती है. यह गाड़ी का रुट में परिवर्तन कर दिया गया है. महानंदा एक्सप्रेस गाड़ी का मार्ग परिवर्तन किया गया है यह कटिहार नहीं आएगी। यह ट्रेन किशनगंज, मालदह टाउन , कुमादपुर होते हुए क्यूल मोकामा देते पटना जाएगी. इसी तरह से सिककीम महानंदा एक्सप्रेस जो दिल्ली से सिककीम तक जाती है. इसके रूट में भी परिवर्तन करते हुए इसे मोकामा मालदा टाउन होते हुए किशनगंज चलाया जाएगा. वही कटिहार से टाटानगर जाने वाली गाड़ी का भी मार्ग परिवर्तन करते हुए अगले आदेश तक इसे मुंगेर रूदलपुर होते हुए क्यूल हो करके जाएगी. इसी तरह से जो टाटा से कटिहार जाती है इस गाड़ी के मार्ग में परिवर्तन करते हुए क्यूल मुंगेर होते हुए खगडिया होकर कटिहार जाएगी. यह गाड़ी वही लोकमान्य तिलक से डिब्रूगढ़ जाने वाली दादर एक्सप्रेस जो 7 दिसम्बर ऐसे अगले आदेश तक क्यूल जमालपुर होकर के खगड़िया अप डाउन करेगी.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: