मालदा मंडल स्टेशनों पर यात्री सुविधा समिति के द्वारा बनाई गई 6 सदस्य टीम के द्वारा तीन दिवसीय निरीक्षण का चल रहा कार्यक्रम
भागलपुर। यात्री सुविधा समिति रेलवे बोर्ड द्वारा गठित एक ऊंचा स्त्री निरीक्षण समिति है जिसका उद्देश्य यात्री सुविधाओं की कमी का पता लगाना और किसी भी स्टेशन की यात्री सुविधाओं को बढ़ाना है वह पूरे भारतीय रेलवे में नामांकित स्टेशनों का दौरा करती है वर्तमान में यह पीएससी निरीक्षण दल मालदा मंडल के दौरे पर है जिसमें अजय कुमार यादव अभिजीत दास बॉबी रामकुमार पाहन विचित्र नारायण कलिता सुनील राम दिलीप कुमार मल्लिक और परशुराम महतो शामिल है ,
आज निरीक्षण के पहले दिन जमालपुर मुंगेर सुल्तानगंज भागलपुर आदि स्टेशनों का निरीक्षण किया गया उन्होंने पेयजल सुविधाओं की कमी प्लेटफार्म में मूत्रालय हूं कि अनुपलब्धता बैठने की कम व्यवस्था सीट के नीचे पंखे कम होने आदि पर जोर दिया ।केंद्र सरकार के द्वारा 6 सदस्य केंद्रीय टीम के द्वारा रेलवे के कई स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया।
भागलपुर स्टेशन पहुंचते ही उनका स्वागत भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के द्वारा अंग वस्त्र देकर किया गया।