नवगछिया। गुरुवार की सुबह ख़रीक के तुलसीपुर हाई स्कूल के समीप 14 नम्बर सड़क पर बिहपुर की ओर से भागलपुर जा रही तेज रफ्तार एक यात्री बस ओवरटेक करने चक्कर में गढ्ढे में पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक घर के दीवार से लग जाने के कारण बस दीवार में लग गई। बड़ा हादसा होते-होते टल गया और गणिमत रहा कि बस पर सभी लोग सुरक्षित बच गये। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है। सभी का निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया। हादसे के बाद बस पर सवार यात्री अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। जख्मी लोग किसी निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे थे। घायलों के नाम व पता स्पष्ट नहीं हो पाया। घटना की जानकारी मिलते ही ख़रीक थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। जहाँ दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया। हालाँकि, पुलिस पहुँचने के पूर्व ही बस चालक भागने में सफल रहा।
यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस गड्ढे में पलटी, टला बड़ा हादसा ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर May 23, 2024Tags: Yatrion se