खरीक थाना क्षेत्र के छोटी अठगामा गंगाधार में परवल की खेती के लिए जा लोदीपुर दियारा जा रहे किसान मजदूरों से भरी नाव जाल में फंस जाने से डूब गई. नाव पर तकरीबन 25 किसान मजदूर लोग सवार थे.नाव पर सवार लोगों में महिलाएं और बुजुर्ग भी थे.नौका दुर्घटना छोटी अठगामा गंगाघाट के समीप होने से डूब रहे लोगों को बचाने के लिए पीछे से आ रहे दूसरे नाव पर सवार मजदूरों और तट के समीप मौजूद नाविकों व स्थानीय गोताखोरों ने गंगा में डूब रहे लोगों को बचाया. गंगा तट के समीप दुर्घटना होने के कारण बहुत बड़ी दुर्घटना टल गई और किसी तरह की जान की जान माल की क्षति नहीं हुई.
नदी में जाल लगाने के कारण हुई दुर्घटना
नदी में मनचाहे ढंग से मछुआरों द्वारा जाल लगाए जाने के कारण मोटर संचालित नौका जाल में फस गया और गांव में पानी भरने लगा.नाव मैं पानी भरता देख सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई और नौका डूबने लगी. नाव पर सवार लोगों में महिलाएं बूढ़े और अधीर शामिल थे. जिसे तैरने आता था वे तैरकर जान बचाने लगे. जिन्हें तैरना नहीं आता था वे लोग डूबने लगे. संयोग था कि पीछे से आ रहे दूसरे नौका पर सवार मजदूरों और तट के समीप मौजूद गोताखोर लोगों ने नदी में छलांग लगाकर डूब रहे लोगों को बचा लिया.
बाद में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम को भी लगाकर नदी में डूब रहे लोगों की खोज कराई गई लेकिन किसी की लाश बरामद नहीं हुई.माना जा रहा है कि नाव पर जितने भी लोग सवार थे सभी लोगों को सकुशल बचा लिया गया. नाविक प्रकाश मंडल ने बताया कि बीच गंगा धार में मछुआरों ने जाल लगा रखा था बीच में थोड़ा सा जगह पाकर नाव को निकालना चाहा लेकिन नाव जाल में फंस गया और बुरी तरह से नाव जाल में उलझ गया. नाव में पानी भरने लगा जिससे अफरातफरी मच गई लोग छलांग लगाने लगे तकरीबन 25 लोग सवार थे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया.जिन लोगों को पानी से बाहर निकाला गया उसकी हालत बदहाल बनी हुई थी इसके लिए दो एंबुलेंस गाड़ी मंगवाई गई लेकिन कुछ देर के बाद नदी से निकाले गए लोगों की हालत ठीक हो गई अस्पताल नहीं ले जाना पड़ा.
पुलिस प्रशासन की टीम कर रही थी कैंप
घटना की सूचना मिलने पर भागलपुर के सीनियर डिप्टी कलेक्टर विकास कुमार,खरीक,परबत्ता पुलिस, खरीक अंचलाधिकारी निशांत कुमार,खरीक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार, और सशस्त्र पुलिस बलों की टीम और स्थानीय ग्रामीण लगातार कैंप कर रहे थे. पुलिस प्रशासन स्थानीय गोताखोरों,दूसरे नाव पर सवार मजदूरोंऔर नाविकों की मदद से गंगा में डूब रहे सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
खरीक अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि नौका दुर्घटना में सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. बिना परमिट का नाैका परिचालन करने वाले नौका मालिक और नाविक के विरुद्ध खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है