


नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के जमुनियां गांव में यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. नामजद आरोपी जमुनियां निवासी सुजीत यादव है. पुलिस आरोपी से मामले के संदर्भ में पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि जमुनियां की एक युवती ने शादी कर यौन शोषण करने और मौका देख कर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए युवक के घर पर पहुंच गयी थी. घरवालों में युवक की मौजूदगी में ही युवती को भगा दिया था. जिसके बाद युवती ने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. युवती की हालत अब सामान्य है. मामले में युवती की मां ने परवत्ता थाने में प्राथमिक दर्ज करायी थी.
