निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर मौलानाचक स्थित मियां साहब मैदान में शनिवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने शिरकत की। वहीं दावत-ए-इफ्तार में पहुंचे समाजसेवी विजय यादव ने कहा कि यह साम्प्रदायिक एकता और भाईचारे का संदेश देता है। साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान की मुबारकबाद दी। इफ्तार पार्टी में सैकड़ों की संख्या में वार्ड 39 के लोगों ने रोजा इफ्तार किया। वहीं रोजेदारों ने मगरिब की अजान के पूर्व सामूहिक रूप से देश में अमन चैन की दुआ मांगी।
रोजेदारों ने कहा कि यह दुआओं की कबूलियत वाला महीना है। इस अवसर पर समाजसेवी मिंटू कुरैशी ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में सौहार्द और प्रेम को बढ़ावा देन है। उन्होंने इफ्तार पार्टी में सहयोग के लिए विजय यादव का आभार प्रकट किया। जबकि विजय यादव ने सामूहिक इफ्तार पार्टी को आपसी सौहार्द का बेहतरीन नमूना बताते हुए कहा कि एक साथ सैकड़ों लोगों का इफ्तार करना वक्त की जरूरत है। उन्होंने देश में खुशहाली, सलामती और शांति की कामना करते हुए लोगों से भाईचारा के साथ रहने की अपील भी की। इस अवसर पर मो. इमरान उर्फ कल्लू, रियाज, वली समेत कई लोग मौजूद थे।