नवगछिया – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति, पतंजलि महिला योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में नवगछिया के नगरह गांव में एक दिवसीय योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया.
योग विज्ञान शिविर का नेतृत्व योग गुरु चंद्रिका जी महाराज कर रहे थे. उन्होंने योग की महत्ता के बारे में लोगों को विस्तार से बताया और विभिन्न तरह के आसनों से होने वाले लाभ के बारे में लोगों को जानकारी दी.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राम कुमार साहू, शरद योगी, सूजीत कुमार, दीपक, रंजय समेत बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी थी .