

श्री परमहंस स्वामी सत्यानंद की शताब्दी जयंती पर योग विद्यालय नवगछिया व लायंस क्लब नवगछिया के संयुक्त तत्वावधान में योग प्रशिक्षण शिविर सह अध्यात्म साधना कार्यक्रम अमृत-लहरी महोत्सव का आयोजन 23 जुलाई से दो अगस्त तक गोपाल गौशाला नवगछिया के प्रशाल में आयोजित किया जायेगा. लायंस क्लब के जॉन चेयर पर्सन पवन कुमार सर्राफ, लायंस क्लब नवगछिया के अध्यक्ष कमलेश कुमार अग्रवाल, लायन अजय कुमार रुंगटा, नरेश केडिया, विनोद चिरानिया, जयशंकर मंडल व संन्यासी सत्य चरण, राजीव महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जॉन चेयर पर्सन ने उपस्थित योग प्रेमियों को योग के महत्व के बारे में विस्तार से बताया व लोगों को प्रतिदिन योग करने की सलाह दी. संन्यासी सत्य चरण राजीव महाराज ने उपस्थित योग प्रेमियों को योग का प्रशिक्षण दिया. मौके पर प्रदीप चौधरी, राजेश कनोडिया, महिला-पुरुष योग प्रेमी उपस्थित थे.