0
(0)

जीबी कॉलेज में टीम का एन सीसी कैडेटों ने किया स्वागत

फोटो

नवगछिया – गंगा के तटीय क्षेत्र में प्रदूषण, जैव विविधता और तटीय आवादी को मैपिंग करने के लिए सेना के रिटायर्ड अधिकारियों का दल रविवार को जीबी कॉलेज नवगछिया पहुँचा. कॉलेज में एनसीसी के कैडेटों ने एनसीसी पदाशिकारी फिरोज अहमद की अगुवाई में टीम का भव्य स्वागत किया।कैडेटों ने उन्हें सलामी दी. इस मौके पर कॉलेज प्रशाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. टीम में शामिल इंडियन नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर चन्द्र शेखर आजाद ने बताया कि टीम की अगुवाई फाउंडिंग मेम्बर

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस के रिटायर्ड अधिकारी गोपाल शर्मा कर रहे हैं. टीम में कर्नल मनोज, करनाल हेम लोहमी, कर्नल आरपी पांडेय, गुजरात ले किसान हिरेन भाई, यूपी के किसान रोहित जाट, छात्र साइन, दिल्ली की इंदु सहित कई लोग शामिल है. चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि प्रयागराज से शुरू हुई मुण्डमाल गंगा परिक्रमा यूपी बिहार बंगाल और उत्तराखंड के छह हजार किलोमीटर लम्बी गंगा के उत्तरी और दक्षणी तटीय क्षेत्र में ओरसुशन,जैव विविधता आउट तटीय आवादी का प्रत्येक छह माह के मैपिंग करेंगे. तटीय क्षेत्रों में अगले 12 साल तक व्रीक्षा रोपन होगा. यह यात्रा 10 अगस्त 2012 को उत्तराखंड के गोमुख में जाकर सम्पन्न होगा.


जीबी कॉलेज सभागार में अपने सम्बोधन में एनसीसी पदाधिकारी फिरोज अहमद ने कहा कि गंगा का पानी कल तक अमृत था लेकिन आज प्रदूषण के कारण विष बन गया है. हमे मिलजुलकर इसे स्वच्छ रखना होगा. टीम लीडर गोपाल शर्मा ने कहा कि 40 फीसदी आवादी गंगा पर निर्भर है अगर गंगा खत्म हो गयी तो ये आवादी भी खत्म हो जाएगी. प्राचार्य डॉ शिवशंकर मंडल ने गंगा को साफ सुथरा रखने के लिए युवाओं को आगे आने की अपील की.

  1. दीक्षांत समारोह में मूल प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की तिथि 11 से 13 जनवरी तक

नवगछिया – 15 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होने वाले संभावित दीक्षांत समारोह को लेकर नवगछिया जीबी कॉलेज को नोडल सेंटर बनाया गया है. प्राचार्य डॉ शिवशंकर मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नोडल सेंटर के अंतर्गत एमएएम कॉलेज नवगछिया, बीएलएस कॉलेज नवगछिया, जेपी कॉलेज नारायणपुर, एलेनबीजे कॉलेज भ्रमरपुर है.

प्राचार्य ने कहा कि जो भी छात्र सत्र 2014 – 2017, 2015 -2018, 2016 – 2019 में जो भी छात्र छात्राएं स्नातक में उत्तीर्ण हुए वे ओरिजिनल सर्टिफिकेट के लिए अपने-अपने महाविद्यालय आवेदन प्रपत्र जमा कर दें. आवेदन प्रपत्र जमा करने की तिथि 11 जनवरी से 13 जनवरी तक घोषित किया गया है. आवेदन पत्र जमा करने के साथ ही छात्र-छात्राओं को रसीद भी कटवाना होगा जिसमें निर्धारित ₹1910 का शुल्क देना होगा. प्राचार्य ने कहा कि हर हालत स्वर समय छात्र छत्राएं ने अपना रसीद कटवा लें, ताकि उन्हें दीक्षांत समारोह में मूल प्रमाण पत्र दिया जा सके.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: