फर्टिलाइजर कंट्रोल एक्ट के तहत लक्ष्मी खाद बीज भंडार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश।इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर नारायणपुर चंडीस्थान में विभिन्न खाद -बीज दुकानों पर जिला कृषि पदाधिकारी के के झा के नेतृत्त्व में यूरिया खाद की कीमत अधिक लेने व अमानक पोटाश खाद किसानों को बेचने के मामले में की गई छापेमारी के बाद कृषि विभाग ने कडा रुख अपनाते हुए इस्माईलपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी के फर्टिलाइजर कंट्रोल एक्ट सहित अन्य मामलों के तहत लक्ष्मी खाद बीज भंडार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।डीएओ ने बताया कि पटना से जांच रिपोर्ट आने के बाद अन्य दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी।
इस्माईलपुर में पर्याप्त मात्रा में सभी दुकानदारों को रसायनिक खाद उपलब्ध कराया गया है सभी को सही मूल्य पर खाद बेचना है। इसके लिए कृषि विभाग के कोऑर्डिनेटर एवं किसान सलाहकार के समक्ष आपूर्ति के अनुसार खाद उपलब्ध कराना है। अगर कहीं से भी कोई गड़बड़ी होगा तो इन दोनों कर्मियों के ऊपर कार्यवाही भी होगी। ऐसे नौ मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है। ताकि किसानों को उचित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध हो सके।
सहायक निदेशक पौधा संरक्षण के पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि बिना लाइसेंस के कीटनाशक बेचने के मामले में भी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन जिन दुकानों के पास अवैध रूप से कीटनाशक दवा बेचा गया है उन लोगों के ऊपर भी कार्रवाई किया जाएगा उन्होंने बताया कि फूड अधिनियम के तहत भी कारवाई किया जाएगा।