


नवगछिया – तीन जनवरी को जाह्नवी चौक यात्री शेड के पास हुए यूरिया लदे ट्रेक्टर लूट कांड मामले में इस्माइलपुर पुलिस ने अकबरनगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर निवासी मूतो कुमर को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि पुलिस ने छः जनवरी को नाथनगर के शाहपुर दियारा ट्रेक्टर का डाला और 200 बोरी यूरिया बरामद कर लिया था. पुलिस का दावा है कि उक्त कांड में संलिप्त अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
