


नवगछिया – जेपी कॉलेज परिसर में नारायणपुर प्रखंड कबड्डी संघ के तत्त्वाधान में एक दिवसीय बालक व बालिका वर्ग का कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रखंड के छ: टीम ने भाग ली. बालिका वर्ग के फाइनल मैच में नारायणपुर ने 32-08 से भ्रमरपुर को हराया जबकि बालक वर्ग के मैच में नारायणपुर ने बीरबन्ना को 40-32 से हराया. जबकि प्रतियोगिता का उद्घाटन अंचलाधिकारी नारायणपुर अजय सरकार, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रौशन कुमार,

पीएचसी प्रभारी डा बिनोद कुमार व जेपी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो सत्येंद्र कुमार और भ्रमरपुर बालिका विद्यालय के प्राचार्य डा.चंदन यादव संयुक्त रूप से किया. वहीं विजेता व उपविजेता टीम को में भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम, डा राजीव यादव जेपी कॉलेज, नारायणपुर प्रखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष सौरव कुमार, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, मुकेश यादव, टिंकू मंडल ने ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कबड्डी संघ के सचिव सुमित कुमार यादव ने किया. मैच के निर्णायक के रूप में हंसराज यादव, दिलीप कुमार शर्मा, राहुल कुमार, सर्वोत्तम कुमार, अंकुश राज आदि थे.
