युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू कुमार जायसवाल ने शनिवार को अपने पार्टी के प्राथमिकी सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. सोनू ने नवगछिया में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि मैं अपने साढ़े तीन साल युवा जदयू जिलाध्यक्ष के पद पर रहते हुए पूरी इमानदारी से पार्टी के प्रति समर्पित रहा है. जो भी छोटी बड़ी उनको जिम्मेदारियों मिली उसका निर्वहन भी अच्छे से किया. फिर भी सोनू को पार्टी में सम्मान नहीं देते हुए, पार्टी की बैठक में बुलाना उचित नहीं समझा गया. जिससे उन्होंने निजी रूप से काफी आहत होकर अपने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उक्त बातों को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि- पार्टी की ओर से सोनू को हटाया नहीं गया है, ना हीं कुछ कहा गया है. उन्होंने अपने मन से त्यागपत्र दिया है. उससे बात करना चाहते हैं तो, उनका मोबाइल फोन लगभग बंद हीं रहता है.