नवगछिया:- शिक्षा के प्रति जागरुकता और शिक्षा से वंचित अशिक्षित बच्चों के अंतर्मन में शिक्षा की ज्योत जलाने के उद्देश्य से श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार के जन्मदिवस पर साईं परिवार के सदस्यों ने रविवार को साईंनगर सहौरा के बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. बच्चों के बीच कॉपी-पेंसिल, रबर, कटर, स्लेट, बिस्किट इत्यादि का वितरण किया गया.
वहां उपस्थित बच्चों से मुक्त संवाद किया तथा बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों का बचपन नहीं छीनें, बच्चे देश के भविष्य होते हैं, उन्हें शिक्षित बनाएं, उन्हें पढ़ाएं। बच्चों से बालश्रम नहीं कराएं। आज सभी समाज के लोग सरकारों से आरक्षण की मांग करते हैं लेकिन जब बच्चे शिक्षित ही नहीं होंगे तो उन्हें आरक्षण का क्या लाभ मिलेगा शिक्षा के प्रति जागरूक के प्रकृति संरक्षण की पहल की इस बाबत श्री सद्गुरू साईं नाथ सेवा समिति अध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि मानव जीवन में शिक्षा और पर्यावरण दोनों जीवन शैली के प्रमुख स्तंभ है विकास की दौड़ में कहीं न कहीं हम सभी प्रकृति की उपेक्षा कर रहे हैं, जिसका खामियाजा भी हमे ही भुगतना पड़ रहा है। इसे संरक्षित करना होगा।
इस मौके पर श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश रमन, कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार,उपाध्यक्ष अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, बरूण कुमार, हिमांशु, सिन्टू रिंकज धीरज सहित उपस्थिति रहे