बिहपुर – राष्ट्र सेवा दल, युसूफ मेहरअली सेंटर व पीस सेंटर परिधि के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड के झंडापुर गांव में आयोजित युवा प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन के सुबह के सत्र की शुरुआत झंडोत्तोलन व राष्ट्रगान से हुई।वहीं दोपहर बाद समापन समारोह की शुरुआत संध्या 5:00 बजे से हुई. जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी आदोलन के वरिष्ठ साथी रामशरण, अध्यक्षता ऐनूल होदा, विशिष्ट अतिथि के रूप गांधी शांति प्रतिष्ठान के संजय कुमार, समाजसेवी प्रीति किरण,
राष्ट्र सेवा दल के जिला संयोजक रणजीत मंडल,गोपाल सिंह (मंत्री मत्स्य जीवी सहयोग समिति,बिहपुर) थे.वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश में जो नफरत का माहौल बनाया जा रहा है उसका सटिक जवाब हम अपने इस तरह के छात्र-नौजावन को प्रशिक्षित कर दे रहे है.हम संविधान पर हो रहे हमले के खिलाफ आजीवन संघर्ष करेंगे।प्रशिक्षू द्वारा गाये गीत- धर्म तो एक ही सच्चा, जगत को प्यार देवें हम…को गाया. गीत समाप्त होते ही मौजूद हजारों दर्शकों ने जोरदार ताली बजाकर समर्थन किया.
कार्यक्रम का संचालन कर रहे समाजवादी युवा नेता गौतम कुमार प्रीतम व रवीन्द्र कुमार सिंह ने कहा हम समाज के शोषित-वंचित समुदाय को मुख्यधारा की राजनीति में हस्तक्षेप करने के लिए सामाजिक न्याय के आवाज को बुलंद करने के लिए यह संघर्ष तेजी से चला रहे हैं और तमाम न्यायप्रिय लोगों से उम्मीद करते है कि संविधान ने हमें जो शक्ति और मार्गदर्शन दिया है उस लक्ष्य को पुरा करें।मौके पर मौजूद थे- नसीब रविदास, अशोक अंबेडकर, पृथ्वी शर्मा, वेदप्रकाश, दीपक दीवान, नेहा, रघुवीर, युवराज, कवि अरूण अंजाना, अनील दीपक,शिवरतन मोदी, सुमित, सुनील आदि मौजूद थे.