


नवगछिया – युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बिहार सरकार में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मो इसराईल मंसुरी से मुलाकात कर उन्हें बुक भेंटकर और एक दूसरे को गले से गले मिलकर राजद कोटे से सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री बनने की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं एवं बढ़ाई दी. प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि मंत्री मो इसराईल मंसूरी को नवगछिया और भागलपुर आने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने आमंत्रण स्वीकार करते हुए भागलपुर और नवगछिया का शीघ्र ही कार्यक्रम बनाने का भरोसा दिया है. श्री यादव ने कहा कि महागठबंधन की नई सरकार में सभी वर्ग के लोगों का सर्वांगीण विकास होगा.
