


नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मधुरापुर गॉव में आरिफ अली के आवास पर रविवार को संविधान दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार से देशभर में जातीय जनगणना की मॉग,कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी,गरीबी व नई शिक्षा नीति के विरोध में युवा राजद नारायणपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. आरिफ व संचालन रवि कुमार के द्वारा किया किया।मौके पर जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान,युवा राजद जिलाध्यक्ष अमन आनंद,युवा राजद प्रधान महासचिव आजाद अंसारी,अभिनव कुमार,नीतीश कुमार, मो.वाली अहमद,मो.जुबेर अली,मो.अफरोज अली,हीरालाल पोद्दार,मो.रहमान अली,टुनो अली,भुत्था अली समेत अन्य मौजूद थे।

