युवा राजद के जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव एवं युवा राजद प्रवक्ता शुभम यादव ने अनुमंडल अस्पताल परिसर में कुव्यवस्थाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा की नवगछिया की बड़ी आबादी का एक मात्र सहारा अनुमंडल अस्पताल है। लेकिन विगत कुछ दिनों से कमीशन के खेल में आम गरीब लोग परेशान हैं। जबकि अस्पताल परिसर में उचित व्यवस्था मौजूद हैं। फिर भी नार्मल डिलीवरी सहित अन्य प्रकार के समस्या को क्रिटिकल कंडिशन बताकर भागलपुर रेफर किया जाता है।
दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि अनुमंडल अस्पताल से निजी क्लीनिक लाने वाले के बीच 20 से 30प्रतिशत का हिस्सा मिलता है। युवा राजद के जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू ने कहा कि अस्पताल परिसर में कमीशन का खेल दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे अविलंब सुधार कर निष्पक्ष जांच होना अनिवार्य है। ताकि आम गरीब लोगों का बेहतर इलाज में मदद किया जाए