भागलपुर, युवा लोक जनतादल, भागलपुर के जिला अध्यक्ष सुभाष मंडल के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा शिक्षक बहाली में डोमिसाईल निति हटाने के विरुद्ध में मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन कर सरकार के निति का विरोध किया’ गया, युवा राष्ट्रीय लोक जनता दल के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष ने कहा की बिहार के बाहर किसी भी प्रदेश में बिहारी छात्रों को किसी भी प्रकार की नियुक्ति में बिहारी छात्रो को मौका नही मिलता है तो बिहार में देश के पूरे प्रदेशों के छात्रों को शिक्षक बहाली में मौका देना यह कहीं से सही नहीं है , बिहार सरकार के इस रवैया से बिहारी छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
इसको लेकर आज भागलपुर के घंटाघर चौक पर युवा राष्ट्रीय लोक जनता दल के तत्वावधान में शिक्षक बहाली प्रक्रिया में संशोधन के विरुद्ध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया, मौके पर उपस्थीत युवा राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिला अध्यक्ष सुमन प्रसून ने कहा कि जो सरकार विकास का ढोल पिटती है वही सरकार 18 साल के बाद कहती है की मेरे राज्य में गणित विज्ञान और अंग्रेजी के छात्र योग्य नहीं है ,जो की शिक्षक बन सके इसलिए बाहर के अभ्यर्थियो को मौका देना पढ़ रहा है।
इसको लेकर प्रदर्शनकारियों ने जवाब में कहा कि ऐसा हम लोग कभी नहीं होने देंगे अगर हमारी बातें नहीं मानी गई तो हम लोग पुरजोर आंदोलन करेंगे और यह आंदोलन बड़ा रूप लेगा, वहीं प्रदर्शनकारियों ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर शिक्षक बहाली प्रक्रिया में संशोधन वर्तमान नित्य सरकार नहीं करती है तो नीतीश सरकार को हम लोगों को जड़ से उखाड़ फेंकना है। मौके पर युवा प्रदेष उपाध्यक्ष संजीव सिंह कुशवाहा युवा नेता चंदन पोद्दार, अमरेश पटेल, युवा नेता अमित कशवाहा, रवि शेखर भारद्वाज, भवेश कुशवाहा महानगर युवा अध्यक्ष राजेश कुमार राजा, गोपाल कुशवाहा, सुबोध कुशवाहार, आर्यन सिंह राठौर, सुन्दर लाल हजारी, मानव राज शर्मा, नवनीत घोष, विकास कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ताी उपस्थीत थे।