- विभिन्न आयोजनों को लेकर बैठक संपन्न
नवगछिया – वासंतिक नवरात्र में होने वाले विभिन्न आयोजनों को लेकर शुक्रवार को एनएच 31 स्थित कटरिया के चैती दुर्गा मंदिर में पूजा समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कई तरह धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर ही सर्व सम्मत कटरिया के युवा समाजसेवी अभिषेक कुमार उर्फ सोनू झा को पूजा समिति का सचिव बनाया गया. जानकारी देते हुए सोनू झा ने बताया है कि इस बार भी कुश्ती का दंगल, देवी जागरण, भव्य विसर्जन शोभा यात्रा, देवी पूजन किया जाएगा. कुश्ती के दंगल में देश के अलग – अलग हिस्सों से पहलवानों के शिरकत करने की सांभावन है.
श्री झा ने जानकारी देते हुए कहा कि कटरिया चैती दुर्गा मंदिर एक ऐतिहासिक स्थल है और यहां की दुर्गा मैया गांव की ग्राम देवी भी हैं. इस कारण वासंतिक नवरात्र में पूरा गांव तन, मन, धन से देवी का कार्य करते हैं. आयोजित बैठक में अध्यक्ष सियाराम शर्मा, सुनील कुमार झा, हृदय नारायण झा, दीपक कुमार झा, मदन झा, सुबोध जायसवाल, ज्योतिष कुमार सिंह, मुन्ना कुमार झा, अशोक साह, संजय कुमार ठाकुर, दुर्गेश सिंह, रंजीत कुमार, किशोर सहनी, मोहन झा, संपन्न झा, पवन यादव, अजय सिंह, साजन कुमार झा, सोनल कुमार झा, देवेश झा समेत अन्य गण मान्य लोगों की भी भागीदारी देखी गयी.