नवगछिया : अर्जुन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के युवा संवाद कार्यक्रम में आइजी विकास वैभव ने बिहार के प्राचीन वैभव व संस्कृति पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में विश्व का सबसे पहला लोकतंत्र बिहार में ही था. 7000 से अधिक जनप्रतिनिधि अधिपति चुनते थे. उस समय संचार व्यवस्था नहीं थी. इसके बावजूद जनप्रतिनिधियों में एकता तथा सहमति थी, जिससे यह संभव हुआ. प्राचीन काल में बिहार में जाति व्यवस्था नहीं थी. आज जाति व्यवस्था ने बिहार को बदनाम कर दिया है. उन्होंने वेदों व उपनिषदों का वर्णन कर बिहार के गौरवशाली इतिहास का वर्णन किया.
सचिव राजीव रंजन ने कहा कि बिहार के गौरवशाली अतीत को पुन: वापस लाने के लिए यहां अच्छा से अच्छा विद्यालय व महाविद्यालय खोलने की आवश्यकता है, ताकि यहां के लोग उच्च शिक्षा के लिए राज्य के बाहर नहीं जा सके. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में नवगछिया में आपको एक डेंटल कॉलेज तथा प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी मिलने वाला है.अर्जुन कॉलेज की अध्यक्ष नीलम देवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने विकास वैभव का आभार प्रकट किया तथा पुनः महाविद्यालय आने का निवेदन किया, जिसे विकास वैभव ने स्वीकार भी किया. कार्यक्रम में डॉ अजय कुमार सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ, स्वामी परम तेज महाराज आर्ट ऑफ लिविंग, उद्योगपति ओपी सिंह, नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश अरुण मौजूद थे.