नारायणपुर: पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में बुधवार को युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि पीटीईसी के डॉ. दीपक कुमार, पीटीसी अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिंह और उप प्राचार्य एसके चौधरी ने की।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने संसदीय शैली में बहस, चर्चा, और निर्णय लेने की प्रक्रिया का जीवंत प्रदर्शन किया। युवा संसद के मुख्य किरदारों में सुमन कुमार (लोकसभा अध्यक्ष), जागृति राज (प्रधानमंत्री), श्रेया गुप्ता (नेता प्रतिपक्ष), प्रकृति झा (गृह मंत्री) समेत अन्य छात्रों ने अपने-अपने रोल को बखूबी निभाया।
करीब पचपन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न राजनीतिक भूमिकाओं का निर्वहन किया। इस दौरान प्याज की कीमतों में उछाल, नारी सशक्तिकरण, पड़ोसी देशों से संबंध, और पेंशन की स्थिति जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। मंत्रीगण की सूझबूझ और यथोचित उत्तरों से संसदीय कार्यवाही सुचारु रूप से चलती रही।
कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय की अर्थशास्त्र की शिक्षिका कीर्ति एंजेला कुजूर द्वारा तैयार की गई थी।