निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर के अलीगंज चौक के समीप राजकीय मध्य विद्यालय,महेशपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर लगाया गया।
करीब 1000 मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ दवा का वितरण किया गया।
शिविर का उद्घाटन युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव, बबिता यादव,बबरगंज थानाध्यक्ष विश्वबंधु, वार्ड 42 के पार्षद सरयुग साह के अलावे दर्जनों शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
चिकित्सा शिविर में हृदय रोग, स्त्री व प्रसूति रोग, शिशु रोग एवं दंत रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, जेनरल फिजिसियन के अलावा सामान्य बीमारियों के इलाज से संबंधित चिकित्सक मौजूद थे। इस दौरान इलाज कराने आये लोगो का ब्लड जांच, मधुमेह टेस्ट ,ब्लडप्रेशर, पल्स, वजन माप कर डॉक्टरों से संबंधित इलाज कराया गया। इस दौरान करीब 1000 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया।
आयोजनकर्ता युवा समाजसेवी विजय यादव ने बताया कि गरीब व असहायों के लिए लगातार नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें सब कुछ मुफ्त दिया जाता है।