


नारायणपुर बलाहा गांव का मो नौशाद आलम का पुत्र मो शाद (12) सोमवार की सुबह ग्यारह बजे विद्यालय जाने की बात कह घर से निकला लेकिन अबतक वापस नहीं आया.पीड़ित पिता ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर खोजबीन करने का गुहार लगाया है. नौशाद ने बताया कि काफी खोजबीन कर रहे है. रिश्तेदार व अन्य जगहों पर ढ़ुढ़ा नहीं मिल रहा है. वहीं बलाहा गांव से दो दिन से लपाता एक और लड़का मंगलवार को घर वापस आया.

