


नवगछिया – रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर काली मंदिर के समीप गुरुवार सुबह आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक युवक को लोहे की रड से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिये जाने की बात सामने आ रही है. घायल युवक भवानीपुर निवासी उदयकान्त मिश्रा के पुत्र अंकित कुमार है. गंभीर हालत में युवक को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. खबर लिखे जाने तक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.
