


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गॉव में युवक के साथ छिनतई में असफल होने पर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।घटना को लेकर जख्मी रायपुर निवासी अवधेश मिस्त्री के पुत्र नरेश कुमार ने गॉव के ही अखिलेश शर्मा के विरुद्ध मोटरसाइकिल लूटने में असफल होने पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है। मामले को लेकर घायल युवक की पत्नी खुशबू देवी ने बताया कि खेत पर मजदुर को खाना पहुंचाने जाने के दौरान कोसी बांध के पास गांव के ही बदमाशों ने मोटरसाइकिल रुकवा कर लूटने का प्रयास किया।विरोध करने पर धारदार हथियार से मार कर जख्मी कर पॉकेट में रखे रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गया। मामले को लेकर भवानीपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।जख्मी को पीएचसी नारायणपुर में पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया गया है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।

