

मृत युवक परवत्ता दियारा बोतल टोला के अरुण मंडल का पुत्र सुमन कुमार उर्फ डीजला
नवगछिया के इस्माइलपुर थाना घोरकोहिया बहियार में युवक की चाकू से गोद व गला दबा कर हत्या कर दी गयी. बहियार में शव की सूचना स्थानीय लोगों ने इस्माइलपुर थाना की पुलिस को दी. इस्माइलपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. मृत युवक परवत्ता थाना साहू परवत्ता दियारा बोतल टोला के अरुण मंडल का पुत्र सुमन कुमार उर्फ डीजला (17) है. परवत्ता थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृतक के शरीर पर चाकू से गोदने व गमछा से गला दबाने का निशान है.

पिता अरुण मंडल ने बताया कि सुमन कुमार घर से 22 जुलाई की रात आठ बजे घर से निकला था. जब खाना खाने घर नहीं पहुंचा, तो हम लोग खोजबीन करने लगे. काफी खोजने के बाद भी वह नहीं मिला. पिता ने परवत्ता थाना में मंगलवार की रात आवेदन देकर बताया कि गांव के लवकुश मंडल की बाइक से मेरा पुत्र छोटी परवत्ता आया था. वह बाइक से उतर गया. लवकुश बाइक लेकर वापस चला गया. सुमन कुमार के मोबाइल पर फोन लगाया तो स्वीच आफ बता रहा था.

पिछले चार माह से वह एक लड़की से बात कर रहा था. सुमन चार भाइयों में दूसरे नंबर था. भाई संतोष कुमार, मनीष कुमार, परसुराम कुमार, बहन मीना देवी का रो रोकर बुरा हाल है.परवत्ता थानाध्यक्ष शंभू पासवान ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है. लड़की छोटी परवत्ता की है. परिजन अभी तक आवेदन नहीं दिये हैं. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
