नवगछिया। परवत्ता थाना पुलिस ने 25 जुलाई को महादेवपुर धोरैया बिहियार में हुए युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित अजीत यादव को गिरफ्तार किया है। अजीत यादव इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता गांव का निवासी है।
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि परवत्ता थाना के साहू परवत्ता दियारा निवासी अरुण मंडल ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अरुण मंडल ने अपनी शिकायत में बताया कि 25 जुलाई को उसके पुत्र सुमन कुमार की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। हत्या के बाद शव धोरैया बहियार से बरामद किया गया था।
पुलिस ने मामले की गहन जांच के बाद पाया कि कीरो यादव उर्फ अखिलेश यादव, अजीत यादव और अविनाश कुमार उर्फ अमन यादव इस घटना में संलिप्त थे। कांड के मुख्य अभियुक्त अजीत यादव को ग्राम जगतपुर के पास रोड नंबर 14 से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अजीत यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस गिरफ्तारी में परवत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार, ए.एन.आई. दिवाकर कुमार और सअनि अजय कुमार शामिल थे।