भागलपुर मे खाद व्यवसायी के पुत्र के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से जिले के खाद बीज व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. घटना के विरोध जिले भर के खाद बीज व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रख कर आक्रोश जताया. दुकानें बंद रहने के कारण बाहर से आए किसानों को परेशानी उठानी पड़ी. मालूम हो कि गुरुवार को अपराधियों ने भवनाथपुर के खाद व्यवसायी अनुज देव सिंह के पुत्र शिवम की हत्या गोली मार कर उस समय कर दी जब वे पैसे जमा कराने के लिए बैंक जा रहे थे. घटना के बाद अपराधी शिवम के पास 25 लाख रुपयों से भरी थैली लेकर फरार हो गए. घटना के विरोध में खाद बीज व्यवसायी संघ का एक शिष्टमंडल अपर समाहर्ता से मिला और ज्ञापन देकर हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. ज्ञापन में कहा गया है एक सप्ताह के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पूरे जिले के खाद बीज व्यवसायी अनिश्चित कालीन के लिए अपनी दुकानें बंद कर देंगे. साथ ही व्यापारियों ने प्रशासन से सुरक्षा की भी मांग की है. बताया जाता मृतक शिवम के पिता अनुजदेव सिंह के साथ इसके पहले भी लूटपाट की थी, जिसमें उनसे पांच लाख रुपए छीन लिए थे.