


नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया में एक युवक को कुत्ता ने काट लिया. घायल युवक मक्खातकिया निवासी गफ्फार अली के पुत्र अमर अली ने बताया कि वह घर से बाजार जा रहा था. इसी दौरान एक कुत्ता ने पीछे से आकर पैर में काट लिया. घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया. जहां घायल का प्राथमिक उपचार किया गया.

