युवक सौरभ के बयान पर नवगछिया थाना में रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज की गई। इस संबंध नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिया जिला के रूपौली थाना के लखनौर निवासी रामचंद्र राम के पुत्र सौरभ कुमार ने पुलिस को बताया कि वह मानसी से सुपर एक्सप्रेस से नवगछिया आ रहा था। नवगछिया स्टेशन पर वह एक व्यक्ति का मोबाइल लेकर भाग रहा था। मोबाइल लेकर भागते देख नयाटोला के गोविंद मल्लिक व उदय पासवान भी उसके पीछे दौड़ने लगा।
दोनो खादी भंडार के पास एनएच 31 पर सौरभ को पकड़ लिया। सौरभ से एक लाख रूपये की मांग करते हुए टोटो पर विक्रमशिला पहुंच पथ की ओर जा रहा था। सौरभ के जिरोमाइल के पास चिल्लाने के कारण स्थानीय लोगों ने टोटो को रूकवाया। दोनो का उतार कर मारपीट करने किया। पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने तीनों को नवगछिया थाना लाया। मोबाइल वेस्ट बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत हरिशचंद्रपुर गांव निवासी टेंपो घोष का था।
रंगरादी मांगने की प्राथमिकी सौरभ के बयान पर दर्ज की गई। जिसमें नयाटोला के गोविंद मल्लिक व उदय पासवान को आरोपित बनाया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। वहीं सौरभ पर मोबाइल चोरी की नवगछिया जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी टेंपो घोष के बयान पर दर्ज की गई। टेंपो घोष ने पुलिस को बताया कि आनंद विहार से कटिहार जाने के लिए सुपर एक्सप्रेस पर चढ़ा था। बरौनी के पास मोबाइल चार्ज में लगा दिया था। इसी दौरान सौरभ ने मोबाइल की चोरी कर ली। सौरभ पहले सुधा का लस्सी बेचने का काम करता था।