


भागलपुर,नवगछिया पुलिस के खरीक थाना क्षेत्र के मिर्जाफरी में एक युवक को खूंटे से बांध कर जम कर मारपीट करने और विधि व्यवस्था को हाथ में लेकर युवक के सिर का आधा बाल मुंडवा कर पूरे मिर्जाफरी गांव में घुमाने का एक वीडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया है। वीडियो में उक्त युवक पर गांव की लड़की भगाने का आरोप था। माफीनामा के चार माह बाद लड़कियों और महिलाओं से अश्लील हरकत करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शादीशुदा आइस क्रीम विक्रेता युवक को पकड़ कर खूंटे से हाथ बांधकर जम कर पीटा और आधा सिर का बाल मुड़वा कर पूरा गांव घुमाया।
