


बिहपुर :प्रखंड केबिहपुर पूरब पंचायत के मिलकी गांव में पांच-छह लोगों ने राड से हमला कर एक युवक का हाथ तोड़ दिया व उसे अधमरा कर दिया।घायल युवक लालू तिवारी को परिजन व ग्रामीण आनन-फानन में इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी लेकर गए।जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया।इधर घायल युवक के पिता भावगत तिवारी ने थाना में आवेदन दिया है।वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो नामजद मिथुन मंडल व सर्वेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया।थाना में दिए आवेदन में गांव के ही कौशल मंडल,मिथुन मंडल व सर्वेश मंडल समेत तीन अज्ञात को नामजद करते हुए जान मारने की नीयत से हमला करने व सोने की चेन व रूपया छिनतई करने का आरोप लगाया है।वहीं आवेदन के आलोक में थाना में केस दर्ज किया गया है।

