

रंगरा थाना क्षेत्र के सौहड़ा गांव निवासी सदानंद गुप्ता के 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहरीला पदार्थ खा लेने से उसकी स्थिति बिगड़ गई। गंभीर स्थिति में परिजनों द्वारा इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया है। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। परिजनों के अनुसार अमन घर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी स्थिति खराब हो गई।
