

नवगछिया : एक गाँव से एक युवती का शादी की नियत से अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर युवती के पिता ने गाँव के ही चंदन दास समेत उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है.दर्ज प्राथमिकी सूचक ने में कहा है कि मेरी बेटी घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी लेकिन वह देर शाम तक घर वापस नहीं आई तो खोजबीन शुरू किया. पता चला कि गाँव के ही चंदन ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से शादी की नियत से लड़की का अपहरण कर लिया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी एवं अपहृता की बरामदगी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
