भागलपुर के इसाकचक थाना क्षेत्र की रहने वाली श्रेया सिंह ने डीएसपी वन प्रकाश कुमार पर जहां गंभीर आरोप लगाए हैं वही मामले को लेकर डीएसपी प्रकाश कुमार ने कहा सरासर सारा आरोप निराधार है हां वह लड़की आई थी मुझसे मिलने और यहां पर काफी चिल्ला रही थी तो मैंने गार्ड से कहा कि क्या बात है पूछो उसके बाद गार्ड ने उसे मिलवा देने की बात कह बैठने को कहा पर वह बैठने के बजाय और चिल्लाना शुरू कर दी उसके बाद मेरे कार्यालय में आकर भी चिल्लाने लगी फिर वह कुछ देर के बाद चली गई और मैं अपना काम खत्म कर जब बाहर निकला और गार्ड से पूछा तो उसने कहा वह चली गई है फिर मैं पीछे से अपनी गाड़ी से निकला जिला परिषद कार्यालय के पास उसे देखा और वहां पर उसकी बातों को समझने की कोशिश की और उसका वह गलत मतलब निकाल कर मेरे खिलाफ उल्टा बयान दिया मामले में मैंने भी जोगसर थाने में श्रेया सिंह के खिलाफ आवेदन दिया, वही श्रेया सिंह का कहना है कि मैं अपनी फरियाद लेकर गई थी लेकिन मेरी फरियाद कुछ नहीं सुना किया और मुझे वहां से डांट डपट कर धक्का देकर भगाया गया वहां कोई महिला सिपाही भी नहीं थी पुरुष सिपाही ने मुझे धक्का देकर अभद्र शब्द बोल कर भगाया है अगर हम लोगों की बातें अधिकारी नहीं सुनेंगे तो हम लोग कहां जाएंगे, हां मैंने अधिकारी के साथ ऊंची आवाज में बात की है लेकिन मैंने कोई भी बात गलत नहीं कही है उस पर अधिकारी ने मुझे ही दंडित करने के लिए फरमान जारी कर दिया या कहीं से सही नहीं है वही शेर सिंह के भाई ने भी कहा हम लोगों को न्याय चाहिए पुलिस प्रशासन की चंगुल से बाहर रहकर हमें न्याय दिलाया जाए और गलत तरीके से चल रहे हॉस्पिटल के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा उस पर कार्रवाई की जाए।
युवती ने डीएसपी वन प्रकाश कुमार पर जहां गंभीर आरोप लगाए हैं वहीं डीएसपी वन ने कहा यह आरोप बिल्कुल निराधार है ||GS NEWS
बिहार भागलपुर July 6, 2023Tags: Yuvti ne