

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता निवासी उपेंद्र पासवान की पुत्री सावन कुमारी ने एसपी को आवेदन देकर मारपीट करने का आरोप लगायी. पीड़िता का आरोप है कि 27 फरवरी को मुझे मेरे घर से खींचकर दरवाजे पर ले जाकर आरोपितों ने मारपीट की. आरोपितों में विक्रम पासवान, युगल पासवान, बहादुर कुमार, शोभा देवी, विभा देवी, मिथिलेश पासवान, विपिन पासवान थे. आरोपितों का कहना था कि विक्रम पासवान को तुम छोड़ दो. नहीं तो तुम्हारे परिवार सहित तुमको जान से मार देंगे. मैंने विक्रम कुमार से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह किया है. इस संबंध में नवगछिया थाना में पूर्व में आरोपितों के विरुद्ध सनहा भी दर्ज करवाया था. आरोपितों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है.
