


नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के भवनपुरा निवासी बबलू साह की पुत्री आरती कुमारी ने नवगछिया के पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर न्याय की मांग की है। आवेदन में उसने अखिलेश साह, प्रवीण चौधरी, पप्पू चौधरी, सुमित मंडल, और मुलायम मंडल को आरोपित बनाया है।
आरती कुमारी ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने उसे गाली-गलौज करते हुए थ्रिनट से गोली मारने की धमकी दी। इसके साथ ही, आरोपितों ने उसे अपहरण करने की भी चेतावनी दी है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आरती की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
