![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231028-WA0062-1024x512.jpg)
![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250202-wa0141503231633154436514-1024x682.jpg)
![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2021/06/wp-1623875117103-1024x241.jpg)
नवगछिया – नवगछिया संगठन जिला जदयू के युवा जदयू जिलाध्यक्ष नवीन निश्चल ने रविवार को इस्माइलपुर, रंगरा और गोपालपुर प्रखंड का दौरा कर युवाओं से मुलाकात किया.
![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2021/06/wp-1623875117182-scaled.jpg)
युवा जिलाध्यक्ष ने सभी प्रखंड अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि दो-तीन दिनों में प्रखंड कमेटी और पंचायत अध्यक्षों का चयन करें. वहीं संगठन विस्तार करते हुए सौरभ पाण्डेय को जिला सचिव के पद पर मनोनित किया गया.
![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2021/06/wp-1618414324738.jpg)
मौके पर गोपालपुर विधानसभा प्रभारी नीतीश निराला, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष बबलू शर्मा, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप मंडल, युवा जदयू जिला महासचिव मुकेश कुमार, प्रिंस प्रभात, सोनू कुमार इत्यादि मौजूद थे.
![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210527-WA0065.jpg)