नवगछिया में जमैटो से आया एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट का खाना खाने के बाद 5 लोगों के बीमार हो जाने की सूचना है. बीमार लोगों में अमर कुमार झा, नीरज कुमार, रितेश कुमार, संदीप कुमार और राजा कुमार है. अमर कुमार झा की स्थिति काफी गंभीर हो गई थी उन्हें इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया. अमर ने बताया है कि उन्होंने मामले की सूचना नवगछिया अनुमंडल के वरीय पदाधिकारियों को दी है. वे पहले स्वस्थ हो जाते हैं फिर मामले की लिखित शिकायत नवगछिया थाने में करेंगे.
कहते हैं एसडीओ
नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जाएगी जांच के बाद न्याय उचित कार्रवाई की जाएगी.
कहते हैं संचालक
सुंदरम रेस्टोरेंट के संचालक श्रीजीत कुमार ने बताया कि जमैटो द्वारा खाना दिया गया था. खाने में मकड़ी मिलना असंभव है. क्योंकि उनका रेस्टोरेंट काफी साफ सुथरा है. प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में लोग खरीददारी करतें हैं । खाद्य सामग्री की पैकिंग भी हाइजेनिक तरीके से की जाती है. फिर भी वे मामले की गहनता से जांच करेंगे.