


भागलपुर के जीरोमाइल स्थित हेलमेट चौक पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे बनी झोपड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना मंगलम अस्पताल के समीप घटी, जहाँ करीब एक दर्जन झोपड़ियाँ पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों के साथ-साथ मंगलम अस्पताल के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल में मौजूद अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम लगभग 15 मिनट में मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया।
राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, आग में झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित परिवारों को सहायता पहुंचाने की कोशिशें की जा रही हैं।
