


नवगछिया के कदवा जानेवाली जीरोमाइल रोड पर से पुलिस ने हथियार व गोली के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित भवानीपुर ओपी के बलाहा के हेमंत कुमार, बंशी कुमार है. पुलिस ने बंशी कुमार की कमर से लोडेड कट्टा बरामद किया. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि दो सितंबर को मध्य रात्रि नवगछिया थाना की गश्ती पुलिस ने पंकज फास्ट फूड की दुकान के सामने दो बाइक प चार लोगों को संदिग्ध हालत में देखा. संदेह पर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति को रोका. उस बाइक पर हेमंत कुमार था. बंशी कुमार की कमर से लोडेड देसी पिस्तौल बरामद किया गया. नवगछिया थाने में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी. गश्ती गाड़ी पर सअनि जयवीर यादव व सशस्त्र बल मौजूद थे.
