खैरपुर पंचायत के प्रासपुर गांव में भीषण आगलगी से 11 घर जलकर राख
नवगछिया के कोसी पार कदवा खैरपुर पंचायत के प्रासपुर गांव में भीषण आगलगी से 11 घर जलकर राख हो गया । वहीं इस भयानक आग लगी में विभिन्न घर के अंदर रखी पांच बकरियां सहित 11 घरों के लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई । इस संबंध में नवगछिया प्रखंड की जिला परिषद नंदिनी सरकार ने बताया कि आगजनी से प्रासपुर गांव में भयानक छति हुई है । तात्कालिक अपनी ओर से सभी पीड़ित परिवार के लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई है । वहीं उन्होंने प्रशासन से जांच कर सभी पीड़ित को मुआवजा देने की भी बात कही । बताते चलें कि गुरुवार की दोपहर कोसी पर खैरपुर पंचायत के प्रासपुर गांव में भयानक आगलगी में 11 घर जलकर राख हो गया इस आग लगी के समय चारों तरफ अफरा तफरी मच गई थी .