नवगछिया : जीरोमाइल में पिकअप वैन से पुलिस जवान के द्वारा रूपये वसूलने का वीडियो वायरल हो रहा हैं. वीडियो में पुलिस जवान पिकअप वैन को रोककर रूपये की वसूली करता हुआ दिख रहा है. सिपाही किस तरह एक पुआल लदे हुए गाड़ी को अपने रुबाब से रोक कर उस गाड़ी में हाथ घुसा कर पैसा ले रहा है. नवगछिया पुलिस के द्वारा एनएच 31 पर रूपये वसूलने का काम कोई नया नहीं हैं. एनएच 31 पर रूपये की वसूली लगातार की जाती हैं. खासकर पशु हाट लगने वाले दिन में. रविवार को पशुहाट नवगछिया के पकरा में लगता है. शनिवार को पशु हाट खगड़िया जिला के मानसी में लगता है. पशु लेकर पशु हाट जाने वाले व्यवसाई व पशु हाट पशु खरीदकर लौटने वाले व्यवसायियों से रूपये की वसूली होती है.
रूपये की वसूली नवगछिया के जीरोमाईल, टोलप्लाजा, में होती है. गोपालपुर थाना के मकंदपुर चौक पर होती हैं. रंगरा चौक में वसूली टावर चौक, रंगरा चौक, मुरली व ओवरब्रीज के पास होती है. परवत्ता थाना की पुलिस जाह्वी चौक, वैभव होटल के पास व अन्य वाहनों से वसूली होती है. खरीक थाना, बिहपुर थाना, झंडापुर ओपी की पुलिस एनएच पर वसूली करती हैं. खरीक थाना की पुलिस को एनएच 31 पर वसूली करते हुए डीआईजी ने दो वर्ष पूर्व पकड़ा था. उन सभी पर कार्रवाई भी हुई थी. इसके अलावा कई बार वीडियो वायरल हुआ. इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे ने कहा कि वीडियो देखा है. जगह और सिपाही की जांच करवाई जा रही है कि आखिर सिपाही कौन था. जांच के बाद सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी