बाल भारती में हुआ भव्य स्वागत, छात्राओं नें दी मनमोहक प्रस्तुति
नवगछिया : एनसीसी मेगा साइक्लेथॉन टीम का नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में स्वागत किया गया. कर्नल मनीष वर्मा, कमांडिंग आफिसर, 35 बिहार बटालियन का झंडा फहरा कर स्वागत किया गया. बताया कि विश्व का सबसे वर्दीधारी युवा संगठन एनसीसी इस वर्ष अपने स्थापना के 75वां वर्ष पूरे कर चुका है. इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के आधार पर एक मेगा साइक्लेथॉन रैली हो रही है, जो राष्ट्रीय स्तर का साइकिलिंग अभियान है. अभियान में उद्देश्य नारी शक्ति को प्रदर्शित करना है. टीम में 15 साइकिल चालक गर्ल्स एनसीसी कैडेट हैं. टीम का नेतृत्व आयरन मैन फिनिशर कर्नल अंजन सेनगुप्ता कर रहे हैं. 22 दिसंबर को आसाम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने गुवाहाटी के राजभवन से साइकिल चालक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश होते दिल्ली पहुंचेगे. मेगासाइक्लेथॉन टीम को 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडी दिखायेंगे. साइकिल चालक प्रत्येक दिन औसतन 90 से सौ किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. रास्ते में उन्होंंने ग्रामीणों, स्कूल, कॉलेज के बच्चों व एनसीसी कैडटों से बातचीत की. टीम तीन जनवरी को बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी. वहां से बख्तियारपुर के रास्ते पटना पहुंचेगी. पटना में भव्य स्वागत होगा. मौके पर बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के ट्रस्टी सह अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, अभय प्रकाश मुनका, प्रवीण कुमार केजरीवाल, नरेश केडिया, बालकृष्ण पंसारी, नीरज चिरानिया, गौरी शंकर सर्राफ, पंकज टिबरेवाल, प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह, एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.