गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने के कारण शनिवार की सुबह से इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य गाँवें में तेजी से बाढ का पानी फैलने लगा है.खेतों में बाढ का पानी घुसने के कारण फसल डूबने लगी है.
पशुपालक अपने -अपने माल मवेशियों के साथ ऊँचे स्थान पर जाने लगे हैं तथा ग्रामीण ऊँचे स्थानों पर घरों के सामानों को पहुँचाने लगे हैं .जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी 31.15 मीटर पर बह रही है.जो खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर नीचे है.